गोरखपुर : पौष्टिक भोजन करेंगे बच्चे, मार्च का परिवर्तन लागत खातों में पहुंचा, जनवरी और फरवरी का रसोइयों का मानदेय भी उपलब्ध करा दिया गया
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : परिषदीय विद्यालयों के बच्चे पौष्टिक भोजन करेंगे। इसके लिए सरकार ने परिवर्तन लागत (कन्वर्जन कास्ट) बढ़ा दी है। कन्वर्जन कास्ट से ही हर बुधवार को बच्चों को दूध भी उपलब्ध कराया जाएगा।
नए सत्र में तो बच्चों को दूध के साथ फल भी दिए जाएंगे। मध्याह्न् भोजन योजना विभाग ने मार्च तक की बढ़ी हुई कन्वर्जन कास्ट मध्याह्न् भोजन निधि खाता में भेज दी है। जनवरी और फरवरी का रसोइयों का मानदेय भी उपलब्ध करा दिया गया है।
जिला समन्वयक दीप पटेल के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर जिलास्तर के अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी ब्लाकवार विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे। मध्याह्न् भोजन के अलावा अनुश्रवण प्रणाली की भी समीक्षा होगी। उन्होंने रसोइयों से अपील की कि वे रसोईघर में खाद्य सामग्री के अलावा अन्य कोई पदार्थ लेकर प्रवेश न करें।