चयन बोर्ड में सदस्यों की तैनाती जल्द : वाइटनर वाले प्रश्नों का मूल्यांकन नहीं होगा, दूर होंगी साक्षात्कार की विसंगतियां
🌑 टीजीटी-पीजीटी 2013 का परिणाम संशोधित आंसर शीट के साथ निकलेगा
🌑 वाइटनर वाले प्रश्नों का मूल्यांकन नहीं होगा, दूर होंगी साक्षात्कार की विसंगतियां
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में जल्द ही कोरम का संकट भी खत्म होगा। अगले सप्ताह यहां चार सदस्यों की तैनाती होना लगभग तय है। टीजीटी-पीजीटी 2013 का परीक्षा परिणाम संशोधित आंसर शीट के साथ निकालने की तैयारी है, ताकि युवाओं को शक-शुबहा न रहे। चयन बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि वाइटनर लगे प्रश्नों का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा।
चयन बोर्ड के सालों से लंबित कार्यो को पूरा करने का खाका नए अध्यक्ष हीरालाल गुप्त खींच चुके हैं, लेकिन अब तक यहां बोर्ड का कोरम पूरा न होने से चर्चाओं का दौर तेज रहा। चयन बोर्ड के अफसरों ने कहा है कि अगले हफ्ते यहां चार सदस्यों की तैनाती होने की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इसी के साथ कोरम पूरा हो जाएगा। ऐसे ही आगामी अप्रैल से साक्षात्कार एवं अलग-अलग परीक्षाओं का दौर तेज होगा। बोर्ड अफसर युवाओं को यह भी आश्वासन दे रहे हैं कि टीजीटी-पीजीटी 2013 का परिणाम संशोधित आंसर शीट के साथ जारी होगा।
उम्मीद है कि इसका सिलसिला मार्च के पहले पखवारे में ही शुरू हो जाए। साक्षात्कार को लेकर भी तमाम सवाल खड़े होते रहे हैं उसे हर हाल में दूर करके पारदर्शिता बरकरार रखे जाने का वादा किया गया है। प्रतियोगी यह मांग कर रहे हैं कि 2016 के विज्ञापन से साक्षात्कार खत्म कर दिया जाए। इस पर अंतिम निर्णय शासन को ही करना है इसलिए यह मांग शासन तक पहुंचेगी। वाइटनर लगे प्रश्नों का मूल्यांकन भी न करने पर चयन बोर्ड अडिग है। उधर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा ने चयन बोर्ड कार्यालय का शुक्रवार को घेराव करके बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा है। यहां पीएन वर्मा, अभिषेक सिंह, राजेश्वर आदि ने उनसे वार्ता की।