बुलंदशहर: बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी ने आधा दर्जन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। शिकायत का साक्ष्य मिलने पर दो शिक्षकों को निलंबित किया है। अन्य से स्पष्टीकरण मांगा और वेतन रोका है।
बेसिक शिक्षा विभाग के कई प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थित दयनीय है। वित्त एवं लेखाधिकारी सूरज कुमार को शिकायत मिली की कुछ विद्यालयों में शिक्षक नहीं आ रहे हैं और मिड-डे मील में भारी खेल कर रहे हैं। इस पर वित्त एवं लेखाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रिसालू का निरीक्षण किया यहां के प्रधानाध्यापक राजवीर ¨सह गायब मिले। उन्होंने मिड-डे मील के रजिस्टर पर ओवर राइ¨टग कर रखी थी। ग्रामीणों ने बताया कि वह मनमाने तरीके से आते हैं। लेखाधिकारी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय रिसालू के प्रधानाध्यापक रामदयान ने भी मिड-डे मील में खेल कर रखा था। उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय नगला नाई में शिक्षामित्र रीनू ¨सह और हेड मास्टर कृष्णकुमार बिना बताए गायब थे। मिड-डे मील में भी अनियमितता मिली। इस पर कृष्ण कुमार को निलंबित कर दिया है जबकि रीनू ¨सह का पूरे मार्च माह का वेतन रोक दिया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजावली में हेड मास्टर सतीश चंद अनुपस्थित मिले। रजिस्टर में एमडीएम की एंट्री नहीं थी। उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। वित्त एवं लेखाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि अन्य स्थानों से भी शिकायतें मिल रही हैं। लगातार स्कूलों का औचक निरीक्षण करके कार्रवाई की जाएगी।