थरियावं, संवाद सूत्र : आंबीपुर गांव में चौपाल के दौरान मिली शिकायतों पर डीएम राजीव रौतेला का माथा ठनक गया। अफसरों की लापरवाही पाए जाने पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी व पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। कहाकि गांवों के विकास में अनदेखी करने वाले अधिकारी बच नहीं पाएंगे। ग्राम पंचायत केशवपुर व आंबीपुर को खुले में शौच से मुक्त गांव घोषित करने के लिए दूसरी बार चौपाल लगाई। कहा कि हर घर में शौचालय बनाने की जब हम जिम्मेदारी ले रहे हैं तो बाहर शौच जाने की कुप्रथा को रोकने में आप लोग आगे आए। सुरक्षा व विकास के लिए महिलाओं को शौचालय के शत-प्रतिशत उपयोग में आगे आना होगा। चौपाल के दौरान डीएम ने पंद्रह मार्च को स्कूल में राष्ट्रप्रेम दिवस मनाने की जानकारी ली तो पता चला कि स्कूल में ध्वजारोहण नहीं किया गया। उन्होंने प्रधानाध्यापक व एबीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। मृदा परीक्षण न होने पर कृषि अधिकारी व निर्मित शौचालय की सही जानकारी न दे पानी पर पंचायत सचिव पर प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की गई।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...