सीतापुर : प्रेरक ने प्रधानाध्यापक से की हाथापाई, पावना बिल बनाकर हस्ताक्षर करने का डाला था प्रधानाध्यापक पर दबाव
संवादसूत्र, महमूदाबाद (सीतापुर) : प्रधानाध्यापक ने प्रेरक पर फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का विरोध करने पर मारपीट, गाली-गलौज करने व परीक्षा में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए बीईओ को प्रार्थनापत्र दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने कोतवाल को मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रेरक के विरुद्ध विभागीय जांच भी कराकर कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक विद्यालय भरहरमऊ में तैनात प्रधानाध्यापक रामनरेश ने बताया कि भारत सरकार मिशन के लो साक्षरता केंद्र भरहरमऊ में आलोक चौधरी प्रेरक के पद पर तैनात हैं।
आलोक चौधरी फरवरी माह से बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं। आरोप है कि शुक्रवार को 11:15 बजे जब विद्यालय में परीक्षा चल रही थी, आलोक चौधरी विद्यालय पहुंचे और फरवरी व मार्च माह के पावना बनाकर उपस्थिति पर साइन करने को प्रधानाध्यापक से कहा। प्रधानाध्यापक के मना करने पर आलोक चौधरी ने पहले तो गाली-गलौज की और बाद में मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली। प्रधानाध्यापक राम नरेश ने इस मामले की लिखित शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी महमूदाबाद शैलेंद्र वर्मा से की। खंड शिक्षा अधिकारी ने कोतवाल को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
पावना बिल बनाकर हस्ताक्षर करने का डाला था प्रधानाध्यापक पर दबावप्रेरक द्वारा प्रधानाध्यापक से अभद्रता का मामला संज्ञान में आया है। इस प्रकरण में इंस्पेक्टर महमूदाबाद को वैधानिक कार्रवाई करने को कहा है। मामले की विभागीय जांच भी कराई जाएगी।
- शैलेंद्र वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी महमूदाबाद
📌 सीतापुर : प्रेरक ने प्रधानाध्यापक से की हाथापाई, पावना बिल बनाकर हस्ताक्षर करने का डाला था प्रधानाध्यापक पर दबाव
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/blog-post_910.html