लापरवाही पर आठ शिक्षकों को नोटिस
सुलतानपुर : सीबीएसई की तर्ज पर शैक्षिक गुणवत्ता सुधार में जुटे बेसिक महकमे को सालाना परीक्षा निपटाने में व्यवाहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भदैंया में मूल्यांकन कार्य में अनियमितता बरतने पर आठ शिक्षकों को नोटिस जारी कर दी गई है। वहीं तीस मार्च को परीक्षा फल वितरण को लेकर संकट आन पड़ा है, क्योंकि अधिकांश विद्यालयों में अभी ¨प्रटेड रिजल्ट कार्ड पहुंच नहीं पाई है।
भदैंया संवादसूत्र के अनुसार ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे बेसिक स्कूलों की सालाना परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता प्रकाश में आई। आठवीं कक्षा का मूल्यांकन बीआरसी पर हो रहा है, जबकि पांचवीं कक्षा का न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर। इनमें खंड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई। जिस पर नारायणपुर के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ जायसवाल, वजूपुर के फिरतूराम, भैरवपुर के बुद्धिराम, पखरौली की अशोक श्रीवास्तव आदि को कारण बताओ नोटिस जारी कर दी गई है। उधर, दूबेपुर, कुड़वार समेत विभिन्न ब्लॉकों के सैकड़ों विद्यालयों में अभी तक प्रधानाध्यापकों को ¨प्रटेड रिजल्ट कार्ड न मिलने से संकट की स्थिति है। व्यवस्था के अनुसार तीस मार्च को विद्यालय उत्सव के दौरान बच्चों के हाथों में मुद्रित रिजल्ट कार्ड प्रदान किए जाने हैं।