फर्जी काम न करने पर बलिया में प्रधान प्रतिनिधि ने शिक्षक पीटा
लखनऊ। बागियों की धरती माने जाने वाले बलिया जिले में आज प्रधान प्रतिनिधि ने फर्जी काम न करने पर एक शिक्षक को जमकर पीटा। कोड़े से पिटाई के कारण शिक्षक का दांत टूट गया।
बलिया में मिड-डे मील में सौ बच्चों का नाम फर्जी ढंग से न बढ़ाने पर नाराज प्रधान प्रतिनिधि ने प्राथमिक विद्यालय छपरा सारिव के सहायक अध्यापक माधव यादव को कमरे में बंदकर बर्बर तरीके से कोड़े से पीटा। प्रधान प्रतिनिधि देवनाथ यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
आज सहायक अध्यापक माधव बच्चों को पढ़ा रहे थे। अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि ने इसी बीच माधव से मिड-डे-मील में सौ बच्चों का नाम बढ़ाने को कहा। सहायक अध्यापक ने फर्जी काम करने से इनकार किया तो देवनाथ उल्टा-सीधा बोलने लगे। इस पर सहायक अध्यापक ने आपत्ति जताई तो प्रतिनिधि उन्हें पीटने लगे। भाग रहे सहायक अध्यापक को प्रधान प्रतिनिधि ने अपने सहयोगियों के साथ दौड़ा कर पकड़ा और एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद सहायक अध्यापक पर जमकर कोड़े बरसे। मारपीट में अध्यापक का दांत टूट गया और वे घायल हो गए। उधर मार-पिटाई देख विद्यालय के बच्चे भी सहम गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।
प्रधान प्रतिनिधि का कहना था कि सहायक अध्यापक समय से विद्यालय नहीं आते थे। ग्रामीणों की शिकायत पर पूछताछ करने स्कूल गए तो शिक्षक डरकर भागने लगे। इस दौरान दरवाजे से लड़ गए, जिससे उन्हें चोट आई है।