जौनपुर : BSA परमहंस यादव लखनऊ मुख्यालय से किये गये संबद्ध , 2 मार्च को सपा के जिलाध्यक्ष ने जौनपुर आगमन पर मुख्यमंत्री से की थी BSA की शिकायत ।
🌑 मुरादगंज की महिला शिक्षकों के साथ BSA की शह पर उनके मकान मालिक द्वारा अभद्रता करने के मामले में हुई कार्रवाई ।
🌑 2 मार्च को सपा के जिलाध्यक्ष ने जौनपुर आगमन पर मुख्यमंत्री से की थी BSA की शिकायत ।
जौनपुर । जिले के बहुचर्चित BSA परमहंस यादव को लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किये जाने की चर्चा जोरों पर है । यह कार्रवाई महिला शिक्षकों के साथ BSA की शह पर मकान मालिक व् ग्राम प्रधान श्रीनाथ यादव द्वारा की गयी बदतमीजी की शिकायत पर हुई है । इस चर्चा से जिले में हड़कम्प मचा हुआ है । महुआ न्यूज के मुताबिक 2 मार्च को कैबिनेट मंत्री पारस नाथ यादव के भतीजे के निधन पर शोक व्यक्त करने मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव बरसठी आये थे । सपा के जिलाध्यक्ष ने शिक्षक नेताओं की शिकायत पर मुख्यमन्त्री से BSA को दण्डित करने की बात कही थी । सूत्रों की माने तो BSA के खिलाफ मुख्यमन्त्री कार्यालय से कार्रवाई की गयी है ।
मालूम हो कि एक सप्ताह पूर्व आयुक्त वाराणसी के सदर तहसील निरीक्षण के दौरान जिले के करंजा कला ब्लॉक के मुरादगंज प्राथमिक विद्यालय की महिला शिक्षकों ने शिक्षक नेता अमित सिंह व् संजय सिंह के नेतृत्व में आयुक्त से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया था । जिसमे ग्राम प्रधान व् BSA के मकान मालिक श्रीनाथ यादव पर BSA की शह पर स्कुल में गाली गलौच देने व् धमकी देने का आरोप लगाया गया था । कमिश्नर ने AD बेसिक वाराणसी से जाँच कराने की बात कही थी ।
इसी बीच जिले के बरसठी में कैबिनेट मंत्री के यहाँ मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव से सपा के जिलाध्यक्ष राज नारायण बिंद ने BSA की शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी ।
इस बारे में पूछने पर BSA परमहंस यादव ने कहा कि मुझे भी ट्रांसफर की जानकारी मिली है लेकिन अवकाश होने के कारण कोई पत्र नही मिला है ।कल दिन में स्पष्ट होगा ।
📌 जौनपुर : BSA परमहंस यादव लखनऊ मुख्यालय से किये गये संबद्ध , 2 मार्च को सपा के जिलाध्यक्ष ने जौनपुर आगमन पर मुख्यमंत्री से की थी BSA की शिकायत ।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/bsa-2-bsa.html