देवरिया : अगले माह से अब दम्पति शिक्षकों को भी मिलेगा (HRA) आवास भत्ता, वित्त नियंत्रक ने शासनादेश जारी कर दिया निर्देश
🌑 दम्पति शिक्षकों को भी मिलेगा आवास भत्ता
खुशखबरी
🌑 बीएसए ने पिछले वर्ष शासनादेश का हवाला देकर लगाई थी रोक
🌑 जिले में तैनात तीन सौ शिक्षक-शिक्षिकाओं को मिलेगा लाभ
देवरिया। निज संवाददातापरिषदीय स्कूलों में शिक्षक पद पर तैनात पति पत्नी दोनों को आवास भत्ता मिलेगा। इसके लिए आदेश जारी हो गया है। पिछले वर्ष बीएसए ने इस पर शासनादेश का हवाला देते हुए रोक लगा दिया था। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में करीब तीन सौ शिक्षक दम्पति कार्यरत हैं। जो अलग अलग विद्यालयों में तैनात हैं। शासन के निर्देश के अनुसार एक जनपद में तैनात पति पत्नी में से किसी एक को ही आवास भत्ता देने का निर्देश था।
इस पर अमल करते हुए बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने दम्पति शिक्षक में से एक का आवास भत्ता रोक दिया था। अब बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक अजरुन सिंह ने 1 मार्च को शासनादेश जारी कर एक ही जनपद में तैनात पति पत्नी शिक्षक को मकान भत्ता देने का निर्देश दिया है। इससे आने वाले माह से पति पत्नी शिक्षकों को आवास भत्ता मिलने लगेगा।
🌑 परिषदीय विद्यालयों में तैनात पति पत्नी दोनों को आवास भत्ता देने का आदेश प्राप्त हो गया है। इसका पालन कराया जाएगा।
-मनोज कुमार मिश्र, बेसिक शिक्षाधिकारी
📌 देवरिया : अगले माह से अब दम्पति शिक्षकों को भी मिलेगा (HRA) आवास भत्ता, वित्त नियंत्रक ने शासनादेश जारी कर दिया निर्देश
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/hra.html