सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को बीएसए के निर्देश पर जांच में पहुंचे बीईओ को कई स्कूल बंद मिले। 10 शिक्षकों को निलंबित किया गया।
बीएसए के निर्देशानुसार पर बीईओ लक्ष्मीपुर ने ब्लॉक के कई विद्यालयों का जायजा लिया। प्राथमिक विद्यालय अचलगढ़ के सहायक अध्यापक सुनील यादव व विरेंद्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय सिसवनियां विशुनपुर के प्रधानाध्यापक राधेश्याम व सहायक अध्यापक अरूंधती श्रीवास्तव, बजरंगी लाल, प्राथमिक विद्यालय ठड़ौली बुजुर्ग के सहायक अध्यापक सच्चिदानंद, विनय कुमार केसरी, शकील अहमद, व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक आनंद कुमार ,एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदरहना के अध्यापक मधुसूदन पटेल अनुपस्थित थे।
रिपोर्ट बीएसए को दी। जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच के बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी नौतनवां को सौंपी है। बीएसए ने कहा कि भविष्य में निलंबन के अतिरिक्त इन शिक्षकों पर अन्य कठोरतम कार्रवाई की जा सकती है। बीएसए ने कहा कि सभी शिक्षक अपने कर्तव्यों को समझते हुए छात्रहित में अपने को समर्पित कर दें।