अमरोहा। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समायोजन से वंचित शिक्षा मित्रों के हक के लिए 11 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया। शुक्रवार को रेलवे माल गोदाम पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष फारूख अहमद मंसूरी एवं जिलामंत्री सत्तार अहमद ने कहा कि प्रदेश में अभी भी कुछ शिक्षा मित्र समायोजित होने से रह गये है जब तक सभी शिक्षा मित्रों का समायोजन नहीं हो जायेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने शिक्षामित्र एवं समायोजित शिक्षामित्रों का आहवान करते हुए कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में 11 अप्रैल को बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचकर एकता का परिचय दें। इस दौरान आंनद स्वरूप यादव, बिजेन्द्र ¨सह, चरन ¨सह, दिग्विजय ¨सह, रेखा रानी, शहाना परवीन, सुषमा देवी, नरेन्द्र ¨सह, चरन ¨सह,नवनीत ¨सह, विजयपाल ¨सह, कल्यान ¨सह, महेन्द्र ¨सह आदि ने विचार व्यक्त किए।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...