मैनपुरी : 11 में से नौ स्कूलों में बंद मिला एमडीएम, नवीन शिक्षा सत्र को शुरू हुए अभी महीना भी नहीं बीता है, लेकिन एमडीएम वितरण में हेरा-फेरी जोर से शुरू
मैनपुरी : नवीन शिक्षा सत्र को शुरू हुए अभी महीना भी नहीं बीता है, लेकिन एमडीएम वितरण में हेरा-फेरी जोर से शुरू हो गई है। एमडीएम जिला समन्वयक द्वारा किए गए 11 विद्यालयों के निरीक्षण में नौ में मध्यान्ह भोजन बनने और वितरण में लापरवाही सामने आई है। जबकि दो विद्यालयों में ताला लटका मिला है। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट सीडीओ को सौंप दी है।
मध्यान्ह भोजन योजना के जिला समन्वयक नितिन भार्गव ने विकास खंड बरनाहल के प्राथमिक विद्यालय दिहुली का निरीक्षण किया। सुबह 9:28 बजे विद्यालय में ताला लटका मिला। प्राथमिक विद्यालय गोटपुर में प्रधानाध्यापक चतुर्भुज अनुपस्थित मिले। पंजीकृत 90 बच्चों के सापेक्ष एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था। जांच के लिए जब अभिलेखों की मांग की गई तो सहायक अध्यापक अभिलेख दिखाने में असमर्थ रहे। रजिस्टर पर बच्चों के पूरे माह की उपस्थिति नहीं भरी गई थी। रसोई कक्ष में गंदगी का अंबार मिला। जो सामग्री रखी हुई थी, उस पर भी धूल जमी थी। विद्यालय में एमडीएम का संचालन नहीं पाया गया।
जांच अधिकारी का कहना है कि यहां रसोइया विद्यावती अनुपस्थित थीं। अब उनकी जांच कराई जाएगी कि वे मानदेय ले रही हैं या नहीं। इसी विद्यालय के सहायक अध्यापक लोकेंद्र ने एक कमरे को अपना निवास बना रखा है। वे यहीं ठहरते हैं। जिससे बच्चों के पढ़ने और बैठने के लिए बनाया गया स्थान भी पूरी तरह कब्जे में हैं।
प्राथमिक विद्यालय नौरमई, उच्च प्राथमिक विद्यालय नौरमई में भी एमडीएम के हालात बदतर थे। यहां दोनों विद्यालयों का संयुक्त भोजन बनाया जाता है। खाने में बजाय आयोडाइज्ड नमक के डेली वाले नमक का प्रयोग होता है। प्राथमिक विद्यालय नगला भारा और साहिबाबाद बंद मिला। डीसी एमडीएम का कहना है कि उन्होंने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगते हुए जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दी है।
📌 मैनपुरी : 11 में से नौ स्कूलों में बंद मिला एमडीएम, नवीन शिक्षा सत्र को शुरू हुए अभी महीना भी नहीं बीता है, लेकिन एमडीएम वितरण में हेरा-फेरी जोर से शुरू
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/11_24.html