अलीगढ़ : बीएड प्रवेश परीक्षा कल, 14 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : बीएड में दाखिले लिए शुक्रवार को होने वाली परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग व प्रशासन ने तैयारियां दुरुस्त कर ली हैं। इसे लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट में बैठक भी हुई। परीक्षा में 14187 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा के लिए 28 केंद्र बनाए गए हैं। डीएस कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अंजना अग्रवाल को नोडल इंचार्ज होंगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह आठ से 11 व दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी। बुधवार को कॉलेज में भी एडीएम सिटी अवधेश कुमार तिवारी, 57 ऑब्जर्वर, 28 केंद्र व्यवस्थापक व सिटी रिप्रजेंटेटिव के साथ परीक्षा की तैयारियों पर बैठक हुई। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। गुरुवार या शुक्रवार तक ओएमआर शीट नोडल केंद्र पर लखनऊ से आ जाएंगी, जो ट्रेजरी में रखी जाएंगी। वहीं से केंद्रों पर भेजी जाएंगी। 22 अप्रैल को ओएमआर शीट लेने के लिए सुबह पांच बजे कोषागार पहुंचना होगा।
500 मीटर तक बंद फोटो स्टेट की दुकान
डॉ. अंजना अग्रवाल ने बताया कि केंद्रों के आस-पास की 500 मीटर तक की दूरी तक फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। हर केंद्र पर दो-दो पर्यवेक्षक भी तैनात रहेंगे। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रिॉनिक गैजेट, मोबाइल आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
📌 अलीगढ़ : बीएड प्रवेश परीक्षा कल, 14 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/14_21.html