सिद्धार्थनगर : उपस्थिति से होगा पठन-पाठन में सुधार, विद्यालयों की रंगाई-पुताई 15 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से सब लोग करा लें।
सिद्धार्थनगर : ब्लाक संसाधन केन्द्र पर शनिवार को विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की बैठक हुई। खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपालजी मिश्र ने कहा कि शिक्षकों को समय से उपस्थित रहने पर विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी।
बीइओ ने कहा कि सभी शिक्षक प्रथमिक व पूर्व माध्यामिक विद्यालयों में नामांकित बच्चों के उपस्थिति पर विशेष जोर दें। कहा कि स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान रोचक व ज्ञान वर्धक शिक्षा देते हुए प्रार्थना व राष्ट्रीय गान प्रतिदिन कराई जाए। पूर्व तैयारी व पाठ योजना के आधार पर समय सारिणी अनुसार शिक्षक शिक्षण कार्य करते हुए छात्रों का साप्ताहिक मूल्यांकन भी करें।
विद्यालयों की रंगाई-पुताई 15 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से सब लोग करा लें। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के ऊपर जांच कर कार्यवाही की जायेगी। सह-समन्वयक मुस्तन शेरूल्लाह, गायत्री देवी, सवित्री देवी, वन्दना यादव, हाजरा, कृपाशंकर त्रिपाठी, मोहम्मद रफीक, मनोज त्रिपाठी, सितकुमार, अमरेश, चन्द्रेश्वर ¨सह, मैनुद्दीन, अमरेश कुमार, शरद श्रीवास्तव, सीमा, विजय बहादुर, तुलसी राम, पृथ्वी पाल, आशाराम, बसन्त कुमार आदि मौजूद रहे।