बुलंदशहर: शासन ने परिषदीय विद्यालयों में बर्तन खरीदने के लिए बजट भेजा है, लेकिन बजट कम होने के कारण शिक्षक परेशान है। इस कारण प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नए बर्तन नहीं खरीदे जा रहे हैं। एक विद्यालय में बर्तन खरीदने की लागत 10 हजार आ रही है।
शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नए बर्तन खरीदने के लिए पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों को बजट जारी किया है। बुलंदशहर जनपद को 80 लाख 45 हजार रुपये का बजट मिला है। प्रत्येक विद्यालय को विभाग पांच हजार रुपये का बजट जारी किया है। जबकि एक विद्यालय के बर्तन खरीद में 10 हजार रुपये का खर्चा आ रहा है। शिक्षकों का कहना है कि 4 हजार रुपए के तो खाली भगोने आ रहे हैं जबकि मिड-डे मील का सामान लगातार 10 हजार रुपए बैठ रहे हैं। इस समस्या के कारण शिक्षकों ने बर्तनों का कोई सामान खरीदा ही नहीं है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जा रहा है तो वह पल्ला झाड़ रहे हैं। उनका कहना है कि शासन से जितना बजट आया है, उसी में सभी बर्तन खरीदने हैं। इसके लिए कहीं और से बजट नहीं आएगा। सभी शिक्षकों को जल्द ही बर्तन खरीदने हैं, जिससे बच्चे नए बर्तनों में खाना खा सकें। बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम ने बताया कि शासनादेश के अनुसार ही हम लोगों को बर्तन खरीदने हैं और जो आदेश आया है, उसके अनुसार काम करना है। जो धनराशि आई है शिक्षक उसे से बर्तन खरीदने की व्यवस्था करें।