इलाहाबाद : अधर में पड़ी टीजीटी -पीजीटी 2011 की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई, टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षाएं 15 जून से
इलाहाबाद । अधर में पड़ी टीजीटी -पीजीटी 2011 की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं। यह परीक्षा 15 से 17 जून तक तीन कार्य दिवसों में और दो पालियों में होगी। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है। टीजीटी में 1479 व पीजीटी में 393 पद भरे जाने हैं।
अध्यक्ष पद ग्रहण करने के बाद आइएएस हीरा लाल गुप्त ने इस परीक्षा को अपनी प्राथमिकता में बताया था। इसको लेकर अदालत में कई विवाद लंबित थे। सूत्रों के अनुसार अब सभी विवाद खत्म हैं। बोर्ड के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जिन मंडलों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, वहां के जेडी व डीआईओएस को केंद्र निर्धारित करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, मुदाराबाद, झांसी मंडलों के केंद्रों की सूची भी बोर्ड कार्यालय में पहुंच गई है।
इलाहाबाद, लखनऊ, बरेली, मेरठ व आगरा मंडल के जिलों के डीआईओएस को रिमाइंडर भेजा गया है। इससे पहले इस परीक्षा का विज्ञापन 2011 में जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर कोर्ट चले गए थे। इसके बाद परीक्षा प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी।
📌 इलाहाबाद : अधर में पड़ी टीजीटी -पीजीटी 2011 की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई, टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षाएं 15 जून से
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/2011-2011-15.html