मुजफ्फरनगर : नई कक्षाओं में पुरानी किताबों से शुरू हुई पढ़ाई, पहली अप्रैल से यहां सभी सरकारी स्कूलों व कुछ प्राइवेट स्कूलों में शिक्षण सत्र 2016-17 का शुभारंभ हो गया
खतौली (मुजफ्फरनगर) : शुक्रवार से सरकारी स्कूलों व कुछ प्राइवेट स्कूलों में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो गई। कई स्कूलों में हवन पूजन के साथ शिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया। पहले दिन अगली कक्षा में पहुंचने से बच्चे उत्साहित दिखे। परिषदीय स्कूलों में नई कक्षा में पुरानी किताबों से पढ़ाई की शुरुआत हुई, क्योंकि अभी निश्शुल्क वितरण को आई पुस्तकें नहीं पहुंचीं हैं।
पहली अप्रैल से यहां सभी सरकारी स्कूलों व कुछ प्राइवेट स्कूलों में शिक्षण सत्र 2016-17 का शुभारंभ हो गया। उत्तीर्ण बच्चे जहां अगली कक्षा में बैठकर पढ़ने से खुश थे वहीं कई सरकारी स्कूलों में शिक्षण सत्र की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुई बच्चे सुबह ही किताबों से भरा बस्ता पीठ पर लादकर खुशी-खुशी स्कूल पहुंचे। कुछ नन्हे-मुन्नों को पहली बार स्कूल तक पहुंचाने अभिभावक पहुंचे। सरकारी स्कूलों के बच्चे पुराने बैग में पुरानी किताब लेकर ही स्कूल पहुंचे। नए सत्र में स्कूल का समय भी सुबह आठ से दोपहर एक बजे निर्धारित किया गया।
कुछ नौनिहालों ने तो शुक्रवार को पहली बार स्कूल में अपने कदम रखे, जिनके भविष्य की इबारत को लेकर अभिभावक काफी उत्साहित थे। खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल ने बताया कि सरकारी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जल्द ही नई किताबें पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कक्षावार छात्रों की संख्या का रिकार्ड संकुल प्रभारियों को तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जब तक नई किताबें प्राप्त नहीं होतीं तब तक बच्चों को स्कूल में जमा पुरानी किताबों से ही पढ़ना होगा।