वाराणसी : नाम मत पढ़िये, बस एक मौका दीजिए, 20 मई तक प्रवेश लेने का निर्देश
वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता । बनारस के क्वींस कालेज के सभागार में शनिवार को उस समय प्रधानाचार्यों की एकजुटता दिखाई दी जब डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने ऐसे विद्यालयों की सूची पढ़कर सुनाने की बात कही जहां छात्रों की संख्या लगातार कम हो रही है। उन्होंने डीआईओएस से अनुरोध किया कि वह सूची न पढ़ें। उन्हें सुधरने का मौका दे। अगली मीटिंग में इस पर चर्चा करें।
नए सत्र की पहली बैठक में डीआईओएस ने कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या का कम होना चिंता का विषय है। इसका कारण तलाशना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है। ऐसे विद्यालयों को चेतावनी दी कि अगर छात्र संख्या नहीं सुधरी तो मान्यता समाप्त हो सकती है। उन्होंने विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था सुधारने, साफ-सुथरा रखने, ड्रेस कोड लागू करने, शिक्षकों को समय से आने आदि बातों पर ध्यान देने को कहा गया।
20 मई तक प्रवेश लेने का निर्देश
प्रधानाचार्यों से कहा गया कि वे अपने विद्यालयों में 20 मई तक दाखिला ले सकते हैं। अभिभावकों को बताया जाए कि अब जुलाई में नहीं, अप्रैल-मई में एडमिशन होता है।