जौनपुर : जिले में 210 माडल विद्यालय तैयार किये जायेंगे -जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गजराज प्रसाद यादव ने पिछली बैठक में दिये निर्देशों का क्रमवार आख्या प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर ममता सरकार से वर्तमान व पिछले वर्ष के बच्चों के रजिस्टेªशन की तुलनात्मक सूचना मांगी जिस पर उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कक्षा 1 में 1500 बच्चों के सापेक्ष अभी तक 850 बच्चों तथा कक्षा 6 में 1100 के सापेक्ष 410 का रजिस्टेªशन किया गया है। जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को गत वर्ष से इस वर्ष अधिक रजिस्टेªशन 30 अप्रैल तक कराने का निर्देश दिया। सथ ही उन्होंने सभी को अपने-अपने क्षेत्र में 10-10 माडल स्कूल की सूची तैयार करने, ग्रामवासी एवं एनजीओ के माध्यम से बेंच डेस्क की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम लगाकर इसकी जांच करायी जायेगी। सभी चयनित विद्यालय ने कम से कम 100 बच्चों पर 3 अध्यापक होना अवश्यक है। 1-1 बच्चे का नालेज मैपिंग के लिये 4 खण्ड शिक्षाधिकारियों की टीम गठित की जायेगी। बच्चों के पिछले कक्षा में पढ़ाये गये विषय का जानकारी के बारे में भी सूचना उपलब्ध करायी जाय। तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी शिक्षाधिकारियों की बैठक करके प्रशिक्षित करें तथा 210 माडल विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों की कार्यशाला प्रेक्षागृह में 30 अप्रैल तक करायी जाय। सभी माडल विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बनाने के लिये गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है। बच्चे को आई कार्ड में सर्वशिक्षा अभियान का लोगो अंकित किया जाय। बच्चों को यूनिफार्म रहना चाहिये। बच्चों की उपस्थिति कम से कम 90 प्रतिशत होनी चाहिये। बच्चों के रूझान के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जाय। 1 से 7 मई के बीच सभी बच्चों का आधार कार्ड भी बनवाया जाय। 3 माह में प्रगति दिखायी पड़नी चाहिये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एनआईसी द्वारा साफ्टवेयर तैयार कराकर सभी सूचनाएं 25 अप्रैल तक आॅनलाइन करायें। इस मौके पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
📌 जौनपुर : जिले में 210 माडल विद्यालय तैयार किये जायेंगे -जिलाधिकारी
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/210.html