30 विद्यालयों में तमाम गड़बड़ियां
हाथरस : तमाम विद्यालयों में अव्यवस्था है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे हैं। करीब 30 विद्यालयों में तमाम गड़बड़ी है। जिन्हें अधिकारियों के स्तर से सही नहीं कराया जा रहा।
जिले के करीब तीस विद्यालय ऐसे हैं, जहां बेहतर व्यवस्था नहीं है। किसी में जंगला नहीं है तो किसी में दरवाजे नहीं है, लेकिन विभागीय अधिकारियों के स्तर से इस ओर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। बीएसए देवेंद्र गुप्ता के स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं कि इन विद्यालयों में व्यवस्था दुरुस्त हो सके। विद्यालयों का निर्माण कराने वाले प्रभारी अब दूसरे विद्यालयों में तैनात है। बीएसए ने उन 30 निर्माण प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। जिन्होंने कार्य अधूरा छोड़ दिया था। यदि निर्माण प्रभारी उस कार्य को पूरा नहीं कराते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।