50 टेट शिक्षकों को वेतन शीघ्र
गाजीपुर: काफी दिन से वेतन की मांग कर रहे टेट शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। बेसिक शिक्षा विभाग को शुक्रवार को पचास से अधिक शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हो गई। बीएसए के निर्देश पर इसके तुरंत बाद विभागीय कर्मचारियों ने उसकी छंटनी शुरू कर दी। देर रात तक इस पर काम चलता रहा।
टेट शिक्षक काफी दिनों से अपना वेतन मांग रहे हैं। लेकिन उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों की सत्यापन रिपोर्ट संबंधित विश्वविद्यालयों व बोर्ड से नहीं आ पाने के कारण वेतन जारी नहीं हो पा रहा है। हालांकि अभी तक काफी शिक्षकों को वेतन जारी हो चुका है। इसके बाद भी अभी बहुत से शिक्षकों का वेतन नहीं जारी हो पाया है। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी चंद्रकेश ¨सह यादव ने बताया कि सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त होते ही हमने कर्मचारियों को लगाकर इसकी छंटनी से लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। दो शैक्षिक प्रमाण पत्र के सत्यापन वाले शिक्षकों का वेतन आदेश एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। हालांकि उनको ब्लाक स्तर पर शपथ पत्र देना होगा।