#BREAKING बस्ती- फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी पाए 6 शिक्षक सस्पेंड, शिक्षकों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज
नियुक्ति में फर्जीवाड़ा करने वालों पर केस
बस्ती : जाली प्रमाणपत्र की मदद से नौकरी हासिल करने वाले बर्खास्त शिक्षकों को अब जेल की हवा खानी होगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने ऐसे छह शिक्षकों के खिलाफ कूट रचित अभिलेख का सरकारी इस्तेमाल, जाली हस्ताक्षर बनाने, विश्वासघात सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। इन आरोपियों में बलिया, देवरिया, इलाहाबाद,गोरखपुर और संतरविदास नगर के निवासी शामिल हैं।
पिछले दिनों राजकीय शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल इन छह लोगों ने कथित तौर पर जाली प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल करके नौकरी हासिल की। मगर सत्यापन में पोल खुल गई। जेडी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि इन्हें पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है। अब मुकदमा दज कराया जा रहा है ताकि इन्हें तो सबक मिले ही, दूसरे लोगों के लिए भी एक सकारात्मक संदेश जाए।
----------
इन पर हुआ केस
- राहुल दूवे पुत्र विद्याधर दूवे निवासी होलई पो. वैरी जिला संतरविदासनगर।
- पवन कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी गडवा कला थाना करछना इलाहाबाद।
- आयुष कौटिल्य पुत्र बालगोविन्द मिश्र निवासी मकान नं.-55, जंगल सालिक राम पादरी बाजार गोरखपुर।
-आर्दश कौटिल्य पुत्र बालगोविन्द मिश्र निवासी मकान नं.-55, जंगल सालिक राम पादरी बाजार गोरखपुर।
- सुमन लता पत्नी लल्लन चौधरी निवासी बहुआ बलिया।
- शशि प्रभा मिश्र पत्नी हरिशंकर मिश्र निवासी गोपालपुर थाना भटनी देवरिया
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...