लखीमपुर खीरी : आयोजित हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण 600 शिक्षकों ने लिया हिस्सा, ऑनलाइन दे सकेंगे सुझावशिक्षा में शून्य निवेश नवाचार कार्यक्रम का समापन
डेली न्यूज़ नेटवर्कपलियाकलां-खीरी। स्थानीय ब्लॉक सभागार में आयोजित औरोविंदो सोसायटी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। अंतिम दिन शिक्षकों के आवेदन फार्म भरवाए गए। साथ ही उन्हें जेडआइआइइआइ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन औरोविंदो सोसायटी के जिला समन्वयक विवेक कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन पंजीकरण एवं नवाचार आवेदन फार्म भरने के बारे में समझाया। इसके लिए भी को एक-एक पुस्तक दी गई। कहा कि पुस्तक में दिए गए पंजीकरण फार्म को पूर्ण रूप से भरें। यह फार्म हिंदी और अंग्रेजी किसी भी भाषा में भरा जा सकता है। फार्म भरने के लिए काले रंग की कलम का उपयोग करें एवं फार्म स्पष्ट, पठनीय लिखावट में ही भरा जाए। फार्म पर संबंधित शिक्षक व उसके विद्यालय का पूरा नाम, मोबाइल नंबर, उसके हस्ताक्षर आवश्यक हैं। यह फार्म बेसिक शिक्षा अधिकारी या जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में जमा करने की बात उन्होंने कही। पंजीकरण के बाद संबंधित शिक्षक इस विषय पर अपने सुझाव ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगे। उन्होंने जेडआइआइइआइ के बारे में कहा कि यह एक ऐसा मंच है जहां आपके नवाचार केवल आपके विद्यालय में नहीं अपितु संपूर्ण प्रदेश में शिक्षा को परिणित कर सकते हैं। प्रोग्राम ऐसे शिक्षकों का अभिज्ञान करता है जो शून्य निवेश के नवाचारों से शिक्षा को और अधिक प्रभावी और सार्थक बना रहे हैं। यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में शिक्षकों द्वारा शिक्षा के रूपांतर लाने में मदद करेगा। अंतिम दिन सैकड़ों शिक्षकों ने रूचि दिखाते हुए आवेदन फार्म को भरा। इस दौरान एबीआरसी अरूण अवस्थी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी भरत कुमार वर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ।