626 बीटीसी प्रशिक्षुओं में 4 ने छोड़ी परीक्षा
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बीटीसी प्रशिक्षुओं की परीक्षा में बरती गई सख्ती से परीक्षार्थियों के होश फाख्ता दिखे। जीआईसी में जिला विद्यालय निरीक्षक और जीजीआईसी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डेरा डाले रहे। दो केंद्रों में आयोजित परीक्षा के प्रथम दिन 4 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। बीटीसी 2014 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को हुई। परीक्षा के लिए राजकीय इंटर कॉलेज और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। सुबह पहर से 10 प्राइवेट प्रशिक्षण केंद्रों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं का मेला लगा रहा। दोनों केंद्रों में 626 परीक्षार्थियों के परीक्षा की व्यवस्था की गई थी। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज में 326 और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 300 परीक्षार्थी आवंटित किए गए थे। जिसमें क्रमश: 3 और 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाया गया। परीक्षा प्रभारी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य रविशंकर ने बताया कि परीक्षा शांति पूर्वक निपटी।
........
अचानक बढ़े परीक्षार्थियों से आई दिक्कत
- बीटीसी का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं की परीक्षा जीजीआईसी में भी आयोजित की गई थी। पूर्व में यहां पर 288 परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित कराने का आवंटन हुआ था। डायट प्रशासन ने अंतिम दौर में केंद्र में 33 परीक्षार्थी बढ़ा दिए। जिसका हाल यह हुआ कि इनके बैठक व्यवस्था तक स्कूल प्रशासन नहीं कर पाया था। रोल नंबर के अनुसार जब बाद में आवंटित परीक्षार्थियों को कक्ष नहीं मिला तो हंगामा काटने लगे। हालांकि पल भर में कॉलेज प्रशासन ने एक अन्य कक्ष खोलवाकर इन परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलाई। प्रधानाचार्या माला ¨सह ने कहाकि परीक्षार्थियों के बढ़ाए जाने की जानकारी बाद में दी गई।