एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर फतेहपुर सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद हरदोई वाराणसी उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच मुरादाबाद कानपुर श्रावस्ती अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा अलीगढ़ झांसी गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

कुशीनगर : एक शिक्षक निलंबित, तीन का वेतन रोकने का निर्देश

0 comments



कुशीनगर: परिषदीय विद्यालयों के नए सत्र के प्रथम दिन शनिवार को विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप यादव ने आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर देर रात अनुपस्थित व लापरवाह शिक्षकों के विरुद्ध अलग-अलग कार्रवाई की संस्तुति की। एक शिक्षक को निलंबित, तीन का वेतन रोकने व छह शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय टेढ़ी के सभी अध्यापक सुबह 8.40 बजे उपस्थित मिले। इसी परिसर में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 30 नामांकित बच्चों के सापेक्ष मात्र चार बच्चे उपस्थित पाए गए। समय सारिणी व अभिभावक संपर्क पंजिका नहीं बनी थी। प्रधानाध्यापक सहित दोनों सहायक अध्यापकों का वेतन रोकने की संस्तुति की गई। टेढ़ी में ही बिना मान्यता के संचालित एक निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य को उन्होंने स्कूल बंद करने का निर्देश दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मठिया खुर्द के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक अनिश्वर कुमार पांडेय 31 मार्च से बिना सूचना अनुपस्थित मिले। उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाही की संस्तुति की गई। जबकि प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ज्ञान प्रकाश प्रजापति अनुपस्थित मिले। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की गयी। प्रधानाध्यापक को भ्रमण पंजिका बनाने तथा परिषर को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया । प्राथमिक विद्यालय ¨सगहा पूरब पट्टी के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक देवेन्द्र कुमार पांडेय बिना सूचना अनुपस्थित थे। बीईओ ने उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी की । प्राथमिक विद्यालय खैरटिया शितलापुर में निरीक्षण के दौरान 42 नामांकन के सापेक्ष 39 बच्चे उपस्थित मिले। शैक्षिक वातावरण ठीक पाया गया। प्राथमिक विद्यालय कलवारी पट्टी के सहायक अध्यापक रविन्द्र गुप्ता बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। प्राथमिक विद्यालय नेबुआ टोला के निरीक्षण के दौरान बच्चे परिषर में घूमते मिले। प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय कोटवा बी के निरीक्षण के दौरान संतोष कुशवाहा व राणा प्रताप ¨सह उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बना गायब थे। उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटवा बी के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक संजय कुमार उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बना गायब थे। उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ प्रधानाध्यापक को पत्र व्यवहार पंजिका में अंकित करने का निर्देश दिया गया।--------

बीईओ के निरीक्षण पर प्रसन्नता

कोटवा बाजार: परिषदीय विद्यालय के नए शैक्षिक सत्र के प्रथम दिन खंड क्षिक्षा अधिकारी विजय प्रताप यादव के प्राथमिक व उच्च विद्यालयों के निरीक्षण पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता जताई। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवींद्र प्रताप ¨सह, प्रधान प्रतिनिधि मोतीलाल मद्धेशिया, ग्राम पंचायत सदस्य गुड्डू ¨सह, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज ¨सह आदि ने कहा कि लगता है साहब इस वर्ष शैक्षिक माहौल के प्रति सक्रिय रहेंगे। जबकि पिछले सत्र में महुअवा के प्राथमिक विद्यालय में एक सहायक अध्यापक के लगातार अनुपस्थित रह कर अपनी जगह एक बेरोजगार युवक से शिक्षण कार्य कराने, मड़ार ¨वदवलिया के मलाही पट्टी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों के लगातार लापरवाही बरतने के विरुद्ध पंचायत प्रतिनिधियों के धरना के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई थी। आंदोलन के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने स्तर से कार्रवाई करनी पड़ी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।