पीलीभीत : बीईओ ने की कनिष्ठ लिपिक के निलंबन की संस्तुति, स्थानांतरित एक लिपिक ने मरौरी ब्लाक में कार्यभार नहीं ग्रहण किया
पीलीभीत : मरौरी के खंड शिक्षा अधिकारी ने डिप्टी बीएसए कार्यालय के एक कनिष्ठ लिपिक के निलंबन की संस्तुति की है। इस मामले की पूरी रिपोर्ट बीएसए को भेज दी गई है। वहीं स्थानांतरित एक लिपिक ने मरौरी ब्लाक में कार्यभार नहीं ग्रहण किया है। मरौरी ब्लाक क्षेत्र के चंदोई स्कूल के सहायक अध्यापक मोहम्मद शम्शुल हसन की सर्विस बुक गायब होने के प्रकरण के मामले में डिप्टी बीएसए कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक विक्रम सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया। तय समय के बाद कनिष्ठ लिपिक को रिमाइंडर भेजा गया। रिमाइंडर का जवाब न आने पर खंड शिक्षा अधिकारी एमएल वर्मा ने बीएसए को कनिष्ठ लिपिक के निलंबन की संस्तुति कर दी है।
खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षक शम्शुल हसन की सर्विस बुक गायब होने के मामले में जानकारी मांगी गई थी, लेकिन कनिष्ठ लिपिक ने कोई जवाब नहीं दिया। उनसे पूछा गया था कि सर्विस बुक क्यों गायब हुई? क्या कार्रवाई की गई? अफसरों को क्यों नहीं अवगत कराया गया? रिमाइंडर का जवाब न मिलने पर निलंबन की संस्तुति कर दी गई। वहीं स्थानांतरित लिपिक तिलकराम ने मरौरी बीआरसी में कार्यभार नहीं संभाला है।
📌 पीलीभीत : बीईओ ने की कनिष्ठ लिपिक के निलंबन की संस्तुति, स्थानांतरित एक लिपिक ने मरौरी ब्लाक में कार्यभार नहीं ग्रहण किया
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_12.html