इलाहाबाद : मूल्यांकन में देरी होने से मई के तीसरे सप्ताह तक खिसकने का अंदेशा, यूपी बोर्ड के रिजल्ट में विलंब होने के आसार
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में देरी का असर परीक्षा परिणाम पर पड़ने के आसार हैं। इसी सप्ताह मूल्यांकन पूरा हो सका है और अब बोर्ड मुख्यालय पर अंकों को भेजे जाने का सिलसिला तेज है। ऐसे में परीक्षा परिणाम मई माह के तीसरे सप्ताह में खिसकना तय माना जा रहा है। हालांकि तारीख का औपचारिक एलान मई के पहले सप्ताह में किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 मार्च को शुरू हुआ था और इसे 13 अप्रैल को पूरा होना था, लेकिन मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों की उपस्थिति काफी कम होने के कारण निर्धारित अवधि में कार्य पूरा नहीं हो सका है। सभी जिलों से बोर्ड मुख्यालय को यह रिपोर्ट हर दिन मिल रही थी कि तय परीक्षकों में से आधे से कम संख्या में ही पहुंच रहे हैं। वहीं शिक्षकों के कुछ गुटों ने बीच-बीच में अलग मुद्दों को लेकर कार्य बहिष्कार किया इससे भी मूल्यांकन अधर में लटका। माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव एवं शिक्षा निदेशक आदि अफसरों ने मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और गायब शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश दिया इसके बाद मूल्यांकन में तेजी आई।
परिषद की सचिव शैल यादव ने बताया कि इस सप्ताह उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। असल में कई जिलों से भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान की कॉपियां शेष रह गई थी। इसके लिए अलग से समय दिया गया। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन में देरी के कारण परीक्षा परिणाम अब 15 से 20 मई के बीच यानी मई के तीसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। इसकी तारीख जल्द घोषित की जाएगी।