हमीरपुर : निर्माणाधीन स्कूल की जांच करेगी टीम, माडल स्कूल के छज्जे की नई स्लैब ढह जाने से शनिवार को एक मजदूर की मौत
हमीरपुर, जागरण संवाददाता: माडल स्कूल के छज्जे की नई स्लैब ढह जाने से शनिवार को एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच करने के लिए प्रशासन की ओर से तीन सदस्यों की एक टीम बनाई गई है। यह जांच करके रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगे।
जिले में चार माडल स्कूल बनने थे। इसमें दो माडल स्कूल पिछले साल ही बनकर तैयार हो चुके हैं। इसमें एक कुरारा में तथा दूसरा सुमेरपुर में है। मुस्करा ब्लाक का माडल स्कूल भी लगभग तैयार होने को है। राठ के कैथी गांव में बनने वाला माडल स्कूल अभी निर्माणाधीन है। यहां काम चल रहा था। जिस छज्जे की स्लैब ढह गई उसमें 28 मार्च को ही स्लैब ढाली गई थी। करीब दो करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस माडल स्कूल की गुणवत्ता पर अभी से सवाल खड़े होने लगे हैं। शनिवार को बनाये जा रहे स्कूल के छज्जे के लेंटर का ढोला इतनी जल्दी कैसे खोला जा रहा था इस पर ही सवाल खड़ा होता है। शनिवार को अन्य मजदूरों के साथ कानपुर देहात निवासी प्रीतम कुशवाहा भी काम कर रहा था। अचानक न जाने कैसे पूरा मलबा उसके ऊपर भरभरा कर गिर पड़ा। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते और मलबा से मजदूर को निकालते तब तक उसकी जान जा चुकी थी। स्कूल निर्माण का ठेका पनकी कानपुर के ठेकेदार अतुल पांडे के पास है।
अन्य स्कूलों की गुणवत्ता पर सवाल
माडल स्कूल की नई स्लैब का ढोला जिस तरह से गिरा उससे तो जिले में बने तीन अन्य माडल स्कूलों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। दलाली के चक्कर में स्कूलों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाता यह तो बात साफ है। अधिकारी अपना हिस्सा मांगते हैं और ठेकेदार बचत करने के चक्कर में मासूमों की जिंदगी से खिलवाड़ करके अपना काम समाप्त कर देते हैं। अन्य स्कूलों का भी हाल कुछ ऐसा ही है।
''घटना की जांच के लिए दो इंजीनियर और एक अधिकारी को लगाया गया है, तीन सदस्यों की टीम जांच करके रिपोर्ट जल्द ही सौंपेगी।''
- चन्द्रशेखर मालवीय, डीआईओएस हमीरपुर।
📌 हमीरपुर : निर्माणाधीन स्कूल की जांच करेगी टीम, माडल स्कूल के छज्जे की नई स्लैब ढह जाने से शनिवार को एक मजदूर की मौत
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_13.html