शिक्षा से आत्मनिर्भर बनेंगे बच्चे : प्रो. हांगलू ने छात्र को किया अलोपीबाग में पुरस्कृत
इलाहाबाद : हर विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा देकर ही आत्मनिर्भर बनाया जा सकता। इसके जरिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा। इविवि के कुलपति प्रो. रतनलाल हांगलू ने अलकौसर सोसाइटी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलोपीबाग में बुधवार को यह बातें कही। कहा कि यहां के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के लिए कंप्यूटर व अन्य संसाधन की व्यवस्था कराई जाएगी। कुलपति ने कहा अलकौसर सोसाइटी के कार्य को देखते हुए हमने एक गांव गोद लेने का निर्णय लिया है। सीडीओ अटल राय बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने में हर सहयोग देने का वादा किया।
वहीं बीएसए राजकुमार ने बच्चों के हित में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। अन्य पठन सामग्री वितरित की गई। वहीं परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे पुरस्कृत हुए। संस्थाध्यक्ष नाजिया नफीस ने सबका स्वागत किया।