देवरिया : मृतक शिक्षक की पत्नी को बीएसए ने दी नौकरी, नियुक्ति पत्र सौंपने के पश्चात श्री मिश्र ने बताया कि मृतक शिक्षक की पत्नी को यह नौकरी मृतक आश्रित कोटे में दी गई
जागरण संवाददाता, देवरिया : मृतक शिक्षक अनिल तिवारी की हत्या से मर्माहत बेसिक शिक्षाधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने मृतक की पत्नी पुष्पा तिवारी को शनिवार को नौकरी दे दी। मृतक शिक्षक के ब्रह्माभोज के दूसरे दिन ही बीएसए ने कार्यालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व परिजनों की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र सौंपा।
नियुक्ति पत्र सौंपने के पश्चात श्री मिश्र ने बताया कि मृतक शिक्षक की पत्नी को यह नौकरी मृतक आश्रित कोटे में दी गई है। साथ ही उनकी सुविधा के अनुसार गांव के ही समीप पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक मुंडेरा में तैनाती दी गई है। नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान कार्यालय में मौजूद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ¨सह ने बीएसए को बताया कि संगठन की तरफ से विकास क्षेत्र देवरिया सदर के शिक्षक संघ के अध्यक्ष नित्यानंद यादव व ऋषिकेश जायसवाल के सक्रिय सहयोग से शिक्षकों ने दो लाख रुपये का आर्थिक सहयोग भी किया है।
नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान अन्य लोगों के अलावा मृतक शिक्षक के पिता हरिशंकर शुक्ला, सुरेश यादव, विनोद मिश्र, शफीक अहमद, जय प्रकाश मणि, बैजनाथ पति त्रिपाठी, कृष्णमोहन तिवारी, मुकेश ¨सह, संजय मिश्र, रवींद्र पांडेय, डा.सत्य प्रकाश ¨सह, विजय बहादुर यादव, अरुण दूबे, संजय ¨सह, संजय पांडेय, अतहर अली, शिवचंद प्रजापति, संदीप पटवा, रमेश प्रताप यादव, रवींद्र यादव, रामनिवास यादव, जय प्रकाश ¨सह, निर्भय राय तथा दिलीप शुक्ला आदि मौजूद रहे।