सिद्धार्थनगर : परिषदीय विद्यालयों में भी कान्वेंट की तर्ज पर बच्चों को आकर्षक सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग द्वारा बच्चों को अभिभावकों की उपस्थिति में रिजल्ट कार्ड वितरित कराया गया तो कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक दो कदम आगे बढ़ते हुए बच्चों को परिचय पत्र भी वितरित किया जा रहा है।
सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय पकडी में खंड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने 98 बच्चों में परिचय पत्र वितरित किया। बच्चे काफी उत्साहित दिखे।इस अवसर पर बीईओ ने कहा कि विद्यालय परिवार का यह कदम सराहनीय है इससे बच्चों में विद्यालय आने के प्रति उत्साह बढ़ेगा।उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर न छोड़े। प्राशिसं के ब्लॉक अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विकास क्षेत्र के शिक्षक बच्चों के नामांकन, ठहराव व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए पूर्ण समर्पण के साथ प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान सहसमन्वयक सैमसन एब्राहम सहित अंजुम प्रवीन, किरनबाला रानी , वंदना, गीता श्रीवास्तव, अतुल वर्मा,अनुपमा, आशीष त्रिपाठी , प्रेम चंद मिश्र सहित अंजली, रीमा, अजय, दिनेश, अमन, वंदना, प्रियांशी, अमीना, अभियन्ता, पूजा, राजनी, अंजनी, मनीषा सुरेन्द्र आदि बच्चे मौजूद रहे। इसके पूर्व प्राथमिक नन्दाडीह में भी बच्चों को परिचय पत्र वितरित किया जा चुका है।