मीरजापुर : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती में सत्यापन के बाद फर्जी अभिलेख लगाने वालों की दो सौ से अधिक संख्या, होगी कारवाई
मीरजापुर: प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती में सत्यापन के बाद फर्जी अभिलेख लगाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या दो सौ के पार पहुंच गई है। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी के लिए शहर कोतवाली में तहरीर दी गई है। साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी इनकी सूची दी गई है।
मंडल में टीजीटी के कुल 582 पद रिक्त थे। प्रथम चरण में 497 पदों के लिए कांउसि¨लग कराई गई थी। इसमें 105 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई। इसे बाद 392 पद रिक्त थे। इसके लिए फिर पिछले साल अगस्त में काउंसि¨लग कराई गई। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनकी काउंसि¨लग के बाद उनके अभिलेखों का सत्यापन शुरू हुआ। इसमें बड़ी संख्या में फर्जी अभिलेख पाए गए। इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। छह माह पूर्व यह संख्या 131 थी जबकि अब यह दो सौ के पार बताई जा रही है। इस फर्जीबाड़े से खुद शिक्षा विभाग के लोग भी हैरान हैं।
कार्रवाई होगी :
संयुक्त शिक्षा निदेशक माया निरंजन ने कहा कि सत्यापन में जो भी अभिलेख फर्जी पाए जाएंगे। उन अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। वर्तमान में ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या दो सौ के पार है।