फर्रुखाबाद : बच्चे ननिहाल में, स्कूलों में दाखिला न पढ़ायी, खंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल ने बताया कि नया-नया परिवर्तन हुआ है, गर्मी के चलते ही उपस्थिति कम हो रही है, प्रवेश भी कम ।
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : सीबीएसई की तर्ज पर एक अप्रैल से माध्यमिक स्कूलों में पढ़ायी शुरू करने का दांव यूपी बोर्ड को उल्टा ही पड़ा है। पहली तारीख से शुरू हुए दाखिलों की अंतिम तिथि भी निकल गई लेकिन हकीकत यह है कि अधिकांश स्कूलों में कक्षावार प्रवेश संख्या दहाई तक नहीं पहुंची। अध्यापक बच्चों का स्कूल में इंतजार करते रहे और बच्चे परीक्षा व रिजल्ट के बाद ननिहाल व अन्य रिश्तेदारियों में मस्ती कर रहे हैं।
यूपी बोर्ड के विद्यालयों में कक्षा 6 से 9 तक के प्रवेश 15 अप्रैल तक तथा कक्षा 11 में अस्थायी प्रवेश 20 अप्रैल तक पूर्ण कर शिक्षण कार्य शुरू करने के निर्देश दिये गए थे। लेकिन हाल यह है कि बच्चे अभी भी अप्रैल के बजाय जुलाई में प्रवेश का मन बनाये हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद कक्षोन्नति वाले छात्रों के नाम अगली कक्षा के रजिस्टर में अंकित तो कर लिये गए हैं पर यह बच्चे अभी तक स्कूल नहीं आ रहे। कक्षा 9 में सीधे प्रवेश भी बहुत कम हुए हैं।
शनिवार को क्रिश्चियन इंटर कालेज में सवा 12 बजे ताला पड़ गया। विद्यालय गेट पर मौजूद यादवेंद्र ¨सह परिहार ने बताया कि विद्यालय में छात्र नहीं आ रहे हैं। दाखिले भी बहुत कम हुए हैं। राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ में कक्षा 6 से 12 तक महज 50 छात्र ही मौजूद थे। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे व मंत्री नरेंद्र ¨सह सोलंकी का कहना है कि अप्रैल से नया सत्र शुरू किये जाने की व्यवस्था पूरी तरह फ्लाप हो गई है। पूर्व की भांति जुलाई से ही सत्र प्रारंभ होना चाहिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने बताया कि दाखिले की अंतिम तारीख तक बहुत कम संख्या में प्रवेश हुए हैं। अभी तक पढ़ायी भी ठीक से शुरू नहीं हो पा रही है। प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दाखिले पूर्ण कर तत्काल पठन-पाठन प्रारंभ करने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाएगी।
परिषदीय विद्यालयों में भी बच्चों का टोटा
कायमगंज : ग्राम पंचायत मुड़ौल के सलेमपुर टिलियां प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 50 बच्चों में से मात्र 6 बच्चे ही उपस्थित मिले। ग्राम रुटौल के प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 81 बच्चों में से 26 बच्चे ही मौजूद थे। कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों को एक साथ बैठाकर सहायक अध्यापक ममता यादव व ¨डपी पढ़ा रहीं थी। उन्होंने बताया कि नये एडमीशन के लिए बच्चे नहीं आ रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय ब्राहिमपुर जागीर में पंजीकृत 135 बच्चों में से लगभग 70 बच्चे मौजूद थे। प्रधानाध्यापक अर¨वद गंगवार ने बताया कि गेहूं की कटाई व तंबाकू के पत्तों की बंधाई का काम चल रहा है। बच्चे खेतों पर खाना देने व अन्य कामों में लगे होते हैं। जिससे स्कूलों में उपस्थिति कम है। खंड शिक्षा अधिकारी संजय पटेल ने बताया कि नया-नया परिवर्तन हुआ है, गर्मी के चलते ही उपस्थिति कम हो रही है, प्रवेश भी कम ही हैं। प्रवेश आगे भी चलते रहेंगे।