लापरवाह शिक्षकों का वेतन काटने का निर्देश
संतकबीर नगर :
परिषदीय विद्यालयों में अधिकारियों के तेवर सख्त हो गए है। विद्यालयों में सघन निरीक्षण के साथ ब्लाक वार लापरवाह शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही हैं। बीएसए ने इसके लिए खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया। चेतावनी के साथ वेतन काटने का भी निर्देश दिया है।
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगातार शिकायत मिलने पर बीएसए ने निरीक्षण करते हुए दर्जनों शिक्षकों पर कार्रवाई किया। खंड शिक्षाधिकारियों को भी इसके लिए दिशा-निर्देश दिया है। विद्यालय स्तर पर अब शिक्षकों की सूची भी तैयार होने लगी है। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बेलहर कला ब्लाक में शिकायत मिलने पर वेतन रोकन का निर्देश दिया है। इसमें आधा दर्जन शिक्षकों का वेतन बाधित होने की संभावना है।
बीएसए महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि निरीक्षण व जांच सतत चलने वाली प्रक्रिया है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को आदत में सुधार लाने की चेतावनी दी गई। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।