जालौन (उरई) : प्राइमरी स्कूल में दलित बच्चों को फेंककर रोटी देने वाले टीचर सस्पेंड
उरई : प्राइमरी स्कूल में दलित बच्चों को रोटियां फेंककर देने के आरोप में हेडमास्टर को डीएम ने रविवार को सस्पेंड कर दिया। मामला कदौरा ब्लॉक के खुटमिली का है।
अंबेडकर जयंती पर मनाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का जायजा लेने के लिए डीएम संदीप कौर खुटमिली पहुंची थी। छुट्टी होने के बावजूद डीएम के आने के कारण बच्चों को भी बुलाया गया था।
इस दौरान कुछ बच्चों ने डीएम से कहा कि दलित होने के नाते प्रधानाध्यापक अनिल कुमार कटियार के कहने से रसोइया उन्हें फेंककर रोटियां देता है। डीएम ने पहले रसोइयों को फटकार लगाई, फिर अनिल कटियार को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया।
📌 जालौन (उरई) : प्राइमरी स्कूल में दलित बच्चों को फेंककर रोटी देने वाले टीचर सस्पेंड
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_325.html