मैनपुरी : सैतीस बच्चों पर विभाग ने की सात शिक्षको की तैनाती
मैनपुरी: एक तरफ स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। एक सैकड़ा बच्चों को पढ़ाने के लिए कहीं दो शिक्षक हैं, तो कहीं केवल एक, लेकिन जुगाड़ से जिन स्कूलों में तैनाती कराई जा रही है, वहां बच्चे कम और शिक्षक अधिक हैं। शहरी सीमा से लगभग 12 किमी दूर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौहानपुर में शिक्षकों की फौज तैनात है। जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान सबसे खराब स्थिति मिली। स्कूल में 37 बच्चे पंजीकृत हैं, लेकिन एक भी मौके पर नहीं था। 37 बच्चों को पढ़ाने के लिए विद्यालय में सात शिक्षकों की तैनाती की गई है।