नियमित बने एमडीएम, स्कूलों की हो रंगाई-पुताई
श्रावस्ती: बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र हरिहरपुररानी में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी शिवशंकर मौर्य ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत छात्रों के नामांकन अधिक से अधिक तादात में कराए जाएं और नियमित मध्यान्ह भोजन बनवाया जाय। उन्होंने विद्यालयों की रंगाई-पुताई अतिशीघ्र कराने के निर्देश भी दिए।
खंड शिक्षा अधिकारी मौर्य ने कहा कि नए शिक्षा सत्र में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल कर छात्रों के नामांकन को बढ़ाएं। उन्होंने विद्यालयों में नियमित रूप से एमडीएम बनवाने, रसोइयों के मानदेय को समय से भुगतान करने व विद्यालयों की रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अध्यापक समय से विद्यालय पहुंच कर टीएलएम सामग्री के साथ रुचि पूर्ण शिक्षण कार्य करें। बैठक में एबीआरसी अरुण कुमार मिश्र, अनूप श्रीवास्तव, डीके गौरव, राजेश कुमार, तरुण कुमार, अवधेश कुमार मिश्रा समेत ब्लॉक क्षेत्र के सभी प्रधान शिक्षक मौजूद रहे।