कानपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति पर लगे ब्रेक को लेकर जल्द फैसला, नए बीएसए ने कमान संभाली तो उन्होंने देखा, पदोन्नति को लेकर लगातार शिकायतें आ रहीं
कानपुर, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति पर लगे ब्रेक को लेकर जल्द फैसला हो सकता है। इसका संकेत नवनियुक्त बीएसए ने दिया है।
पदोन्नति प्रकरण पर बीएसए ने बीते दिनों कार्यालय में पंजीकृत, गैर पंजीकृत समेत तमाम शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा की। पदाधिकारियों का कहना था पूर्व बीएसए के समय में प्रक्रिया शुरू तो हुई लेकिन परिणाम न निकला।
ऐसे में उम्मीद लगाने वाले शिक्षकों को झटका लगा। बीते दिसंबर माह में बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बीएसए को निर्देशित करते हुए नगर और ग्रामीण क्षेत्र में खंड शिक्षा अधिकारियों से फीडबैक लेने को कहा था लेकिन तब भी कुछ नहीं हुआ। इस बीच बीएसए का तबादला भी हो गया।
ऐसे में जब नए बीएसए ने कमान संभाली तो उन्होंने देखा, पदोन्नति को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। इस पर जल्द ही फैसला करने की बात कही। बीएसए प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि पहले पदावनत शिक्षकों की सूची तैयार होगी। इसके बाद वरीयता सूची को फाइनल किया जाएगा।
लेखाधिकारी को घेरेंगे : वेतन न मिलने से आक्रोशित शिक्षक मंगलवार को बीएसए कार्यालय में लेखाधिकारी का घेराव करेंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ (जनपदीय) के अध्यक्ष राकेश बाबू पांडेय ने कहा शासन ने वेतन संबंधी निर्देश जारी कर दिए। इसके बावजूद लेखा विभाग के कर्मी वेतन जारी नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर समस्त ब्लाकों के शिक्षक लेखाधिकारी को घेरेंगे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...
📌 कानपुर : बेसिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति पर लगे ब्रेक को लेकर जल्द फैसला, नए बीएसए ने कमान संभाली तो उन्होंने देखा, पदोन्नति को लेकर लगातार शिकायतें आ रहीं
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_379.html