आजमगढ़ : यूपी में प्राइमरी स्कूलों में बच्चे करते हैं पढाई की जगह सफाई
वरिष्ठ संवाददाता। आजमगढ़। यूपी के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है। यहां पढ़ने आने वाले छात्रों से ही साफ सफाई कराई जाती हैं। आजमगढ के कई स्कूलों में सुबह-सुबह ऐसा ही नजारा दिखता है। इस दौरान शिक्षक की मौजूद रहते हैं। फ्री शिक्षा, स्कूल ड्रेस, मिड डे मील , किताब कापी, और जरूरतमंदों को स्कालरशिप के बावजूद इन सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे न के बराबर ही होते हैं।
आजमगढ के मार्टीनगंज क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल- सैयद बहाउद्दीनपुर का ऐसा ही माहौल शायद ग्रामीणों के लिए अपने बच्चों को स्कूल न भेजे जाने की एक बड़ी वजह है। जहां सुबह सुबह खाकी ड्रेस में पढ़ने के लिए पहुंचे बच्चों को झाड़ू थमा दिया जाता है।