पारा चालीस पार, बदल गई स्कूलों की टाइमिंग
मुरादाबाद, जासं: अप्रैल में जेठ की गर्मी का अहसास दिखना शुरू हो गया है। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर दिखाई दे रहा है। नतीजतन डीएम के निर्देश पर बीएसए मुन्ने अली ने परिषदीय स्कूलों की टाइमिंग में परिवर्तन कर दिया है। बुधवार से सभी स्कूल सुबह 7 से 12 बजे तक खुलेंगे।
बता दें कि गर्मी ने रिकार्ड तोड़ दिया है। कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन पारा चालीस डिग्री सेल्सियस के पार न पहुंचा हो। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल में बच्चों को हो रही थी। स्कूल का समय आठ से एक बजे तक था और जब छुट्टी होती थी तो बच्चे धूप से परेशान हो जाते थे। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम जुहैर बिन सगीर ने स्कूल के टाइमिंग में परिवर्तन कर दिया है। बीएसए अली ने बताया कि जिले के सभी प्राइमरी, पूर्व माध्यमिक तथा मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक के स्कूल अब बुधवार से सुबह सात बजे खुलेंगे। इन स्कूलों को हर हाल में 12 बजे तक बंद करना होगा। यह व्यवस्था अगले आदेश तक जारी रहेगी।