जासं, इलाहाबाद : शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि मूल्यांकन कार्य में थोड़ा विलंब से पहुंचने या कुछ देर के लिए कहीं चले जाने पर शिक्षकों पर की गई कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मूल्यांकन केंद्रों का भ्रमण करते हुए उन्होंने अध्यापकों की समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। कहा कि किसी कारणवश मूल्यांकन में न आने वाले शिक्षकों पर हुई कार्रवाई निरस्त कराई जाएगी।
शिक्षक विधायक ने कहा कि आगामी विधान परिषद सत्र में नवीन पेंशन कटौती में हो रहे विलंब व वित्तविहीन शिक्षकों को स्थायी वेतनमान देने का मामला उठाया जाएगा। शिक्षकों को आवास, चिकित्सा और यात्रा भत्ता दिलाने की दिशा में सार्थक पहल कराई जाएगी। माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय सदस्य महेशदत्त शर्मा, अजय सिंह व डॉ. शैलेश पांडेय ने कहा कि शिक्षक हित में हमारे संगठन ने जो लड़ाई छेड़ी है उसे अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लिया जाएगा। विधायक सुरेश त्रिपाठी ने लेखाधिकारी प्रवीण शर्मा से मुलाकात कर उनसे मार्च माह का वेतन पास करके ट्रेजरी भेजने को कहा ताकि शिक्षकों को समय पर पैसा मिल सके। जिलाध्यक्ष जंगबहादुर सिंह पटेल, डॉ. जयप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, प्रमोद त्यागी, डॉ. डीके सिंह, इंद्रदेव पांडेय, ओम प्रकाश यादव, उमेश खरे, त्रिलोचन सिंह, शिवशंकर यादव, अमरीश मिश्र आदि मौजूद थे।