समारोह में बंटेगा जीपीएफ व पेंशन बुक
गाजीपुर: बेसिक शिक्षा विभाग गत 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए अपने शिक्षकों को जीपीएफ व पेंशन बुक आदि समारोह आयोजित कर वितरित करेगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी चंद्रकेश ¨सह यादव ने शनिवार को सभी खंड शिक्षाधिकारियों की बैठक ली। इसमें सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की पत्रावलियां तलब की गई थीं। बीएसए ने निर्देश दिया कि दिन रात काम कर शीघ्र ही सेवानिवृत्त शिक्षकों के सारे कागजात तैयार कर लिए जाएं। संभव है 22 अप्रैल को यह समारोह आयोजित किया जाए।
सेवानिवृत्त शिक्षकों को पहले जीपीएफ काफी दिनों बाद मिलता था, वहीं पेंशन का भी यही हाल था। इसके लिए सेवानिवृत्त शिक्षक विभाग का चक्कर लगाते रहते थे। उनकी इस परेशानी को देखते हुए पिछले कुछ वर्षों से विभाग सेवानिवृत्त होने के कुछ दिन बाद ही जीपीएफ व पेंशन संबंधित कागजात तैयार कर एक साथ सभी को बुलाकर वितरित कर देता है। इस बार भी विभाग इसकी तैयारी में लगा हुआ है। बीएसए चंद्रकेश ¨सह यादव ने बताया कि बैठक में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह सेवानिवृत्त शिक्षकों से संबंधित सभी जरुरी कागजात तैयार कर लें। 22 अप्रैल को समारोह पूर्वक इसका वितरण शिक्षकों में किया जाएगा।