इलाहाबाद : बोर्ड की बैठक से पहले संभाल लेंगे तीनों कामकाज
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में तीन नए सदस्यों की शुक्रवार को तैनाती होने के पूरे आसार हैं। शासन की ओर से गठित सर्च कमेटी ने सदस्यों के नाम तय कर दिए हैं उनका सिर्फ औपचारिक एलान होना भर शेष है। यह प्रक्रिया गुरुवार को ही पूरी होनी थी, लेकिन अवकाश के कारण वह टल गई। तीन सदस्य मिलने पर चयन बोर्ड में कोरम का संकट खत्म हो जाएगा और अगले सप्ताह नई नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है।
चयन बोर्ड में इधर कुछ दिनों से कोरम संकट के कारण कामकाज ठप रहा है। यहां अध्यक्ष की तैनाती हो चुकी है और अब तीन सदस्यों का भी चयन कर लिया गया है। इसमें सबसे पहला नाम कुमारी रमेश शर्मा का है। शर्मा अपर शिक्षा निदेशक बेसिक रही हैं और उन्होंने इलाहाबाद में भी काम किया है। ऐसे ही नरेंद्र सिंह यादव को दूसरी बार चयन बोर्ड में सदस्य बनने का मौका मिल रहा है। वह पहले 2004 से 2006 तक रह चुके हैं। नरेंद्र ऋषि भूमि इंटर कालेज सौरिख कन्नौज में तैनात हैं। तीसरा नाम अवध राज सिंह यादव का है। वह इन दिनों इलाहाबाद में ही रह रहे हैं। चयन बोर्ड की बैठक आगामी 26 अप्रैल को है। ऐसे में यह सदस्य उसके पहले ही कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। इसलिए शुक्रवार को शासन से आदेश जारी होने के पूरे आसार हैं।
आगामी बैठक में नई भर्तियों के विज्ञापन जारी होने पर मुहर लगना है। असल में बोर्ड अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने पिछले महीने ही एलान किया था कि अप्रैल माह के अंत तक 2016 की रिक्तियों का विज्ञापन जारी होगा। इसमें अब चयन बोर्ड सचिव के न होने का पेंच जरूर फंस सकता है, क्योंकि यहां के सचिव जितेंद्र कुमार का तबादला अपर आयुक्त इलाहाबाद मंडल के पद पर हो गया है और चयन बोर्ड में किसी को अभी तैनाती नहीं दी गई है।
पीआइएल पर सुनवाई 16 को
चयन बोर्ड के दो सदस्यों के खिलाफ दायर याचिका वापस लेने के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में गुरुवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई की तारीख 16 मई तय कर दी है। साथ ही इस पीआइएल को अन्य दो याचिकाओं के साथ जोड़ दिया गया है। ऐसे में दोनों सदस्यों का संकट अभी टला नहीं है।