गाजीपुर : प्राथमिक विद्यालय डुमरांव उर्फ भटवलियां के संचालन को लेकर दो गावों के प्रधान आमने-सामने
कासिमाबाद (गाजीपुर) : प्राथमिक विद्यालय डुमरांव उर्फ भटवलियां के संचालन को लेकर दो गावों के प्रधान आमने-सामने आ गये हैं। दोनों इसे अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिए हैं। ज्ञात हो कि यह विद्यालय ग्राम पंचायत खजुहां में स्थित है। इसका संचालन पूर्व में ग्राम प्रधान कागजीपुर द्वारा होता था। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान खजुहां गिरिजाशंकर यादव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी कासिमाबाद राघवेंद्र प्रताप ¨सह को निर्देश दिया कि उक्त मामले कि जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करें।
खंड शिक्षा अधिकारी ने शासनादेश का हवाला देते हुए उक्त विद्यालय का संचालन ग्राम प्रधान खजुहा से कराने का आदेश विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दे दिया। जबकि कागजीपुर के ग्राम प्रधान हरेंद्र कुशवाहा का कहना है कि उक्त विद्यालय 1969 में बना था, तभी से इसका संचालन ग्राम पंचायत कागजीपुर ही करता आ रहा है। यही नहीं डुमरांव उर्फ भटवलिया परिसीमन के अनुसार ग्राम पंचायत कागजीपुर का ही अंग है। उसका संचालन मैं ही करूंगा, यह शासना देश कहीं नहीं है कि जिस ग्राम पंचायत की जमीन में विद्यालय होगा वह ग्राम पंचायत ही उसके खाते का संचालन करेगी। इस संदर्भ मे खंड शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार उक्त विद्यालय का संचालन ग्राम प्रधान खजुहा से करवाया जायेगा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...