अनुदेशकों ने केंद्र सरकार का फूंका पुतला
महराजगंज: पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने मानदेय कटौती समेत अन्य मांगों को पूरा न करने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर पुतला फूंका। साथ ही डीएम को ज्ञापन को सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर जो प्रस्ताव प्रदेश सरकार ने भेजा था, उसे ज्यों का त्यों पास नहीं किया गया तो समस्त अनुदेशक आंदोलन को बाध्य होंगे।
जिलाध्यक्ष वरुण पटेल ने कहा कि जहां एक तरफ केंद्र सरकार संविदा कर्मचारियों को लेकर अधिकार दिलाओ रैली का दिखावा कर रही हैं, वहीं दूसरी पर संविदा कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश के अनुदेशक अपने मानदेय की वृद्धि और समायोजन को लेकर पिछले तीन वर्षों से लगातार लखनऊ से लेकर दिल्ली तक धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन कर रहे हैं और जब पिछले तीन महीने पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई से अनुदेशक मिले थे, तो उन्होंने मांगों को जायज बताते हुए प्रदेश सरकार से बात करने को कहा था और पिछले महीने अधिकार दिलाओ रैली में गृह मंत्री राजनाथ ¨सह ने भी संविदा कर्मचारियों को मानदेय बढ़ाने की बात कही थी। लेकिन जब पिछली बार धरना प्रदर्शन किया गया था तो केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा था कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं, परंतु यदि राज्य सरकार मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजे तो हम इसे लागू कर सकते हैं और जब इस वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार ने बढ़े हुए मानदेय का प्रस्ताव केंद्र को भेजा तो केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में उस पर कैंची चला दी। इसमें प्रदेश में कार्यरत समस्त अनुदेशकों में केंद्र सरकार के प्रति काफी रोष व्याप्त है। प्रदर्शन कार्यक्रम को प्रदेश संगठन मंत्री श्रीराम शाही, जिला महासचिव अजय वर्मा, जिला संगठन मंत्री जितेंद्र वर्मा, जिला संगठन मंत्री जितेंद्र शर्मा, सदर ब्लाक अध्यक्ष शाहरूख खान ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल किशोर त्रिपाठी, मु. अकरम, कृष्ण कुमार ओझा, दिलीप कुमार, अब्दुल गफ्फार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।