सीबीएसई की मुफ्त शिक्षा देगा समाजवादी अभिनव स्कूल
जागरण संवाददाता, बरेली: समाजवादी अभिनव विद्यालय योजना के तहत चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालय अतरछेड़ी में इसी सत्र से बच्चों को मुफ्त सीबीएसई की शिक्षा मिलेगी। भले ही सीबीएसई की मान्यता का अधिकृत पत्र हाथ में नहीं आया है। मगर शासन के निर्देश पर नौवीं में दाखिले शुरू करने को कहे गए हैं। जिस पर डीआइओएस ने सोमवार से प्रधानाचार्य को नौवीं में दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू करने को कहा है। अगर 80 से ज्यादा बच्चों के फार्म आएंगे तो विद्यालय प्रवेश परीक्षा के जरिए प्रवेश लेगा। खास बात है कि इस विद्यालय में संबंधित ब्लाक के छात्रों की ही दाखिले होंगे।
दरअसल हर मंडलीय मुख्यालय पर एक राजकीय विद्यालय का शासन ने समाजवादी अभिनव योजना के तहत चयन किया है। यहां कक्षा छह से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई होगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट सीबीएसई से संबद्ध रहेगा। विभागीय फैसले के मुताबिक हाईस्कूल में कक्षा नौवीं में पंजीकृत छात्रों को सीबीएसई बोर्ड से मगर ¨हदी मीडियम की पढ़ाई होगी। अगले साल से विद्यालय में स्थाई रूप से शिक्षकों की तैनाती होने पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई शुरू होगी।
-------------
एनसीईआरटी की किताबें चलेंगी
मझगवां ब्लाक के राजकीय विद्यालय अतरछेड़ी में सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई होनी है। जिस पर यहां एनसीईआरटी की किताबें चलेंगी। जिससे अभिभावकों को निजी प्रकाशकों की महंगी किताबें नहीं खरीदनी होंगी।
-----------
समाजवादी अभिनव योजना के तहत चयनित अतरछेड़ी विद्यालय में सोमवार से नौवीं कक्षा में पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। 80 से ज्यादा आवेदन आने पर प्रवेश परीक्षा से विद्यार्थियों का चयन होगा।
गजेंद्र कुमार, डीआइओएस