लखीमपुर-खीरी : परिषदीय विद्यालयों में नवीन शिक्षा सत्र का आगाज, पुरानी किताबों को स्टॉक कर उन्हें बच्चों में बांटा गया
नेटवर्कपलियाकलां-खीरी। राष्ट्रीय शुक्रवार से परिषदीय विद्यालयों में नवीन शिक्षा सत्र का आगाज कर दिया गया। इस बार के सत्र की अच्छी बात यह रही कि पहले ही दिन बच्चों को किताबें मिल गईं। पूर्व में नई किताबों के इंतज़ार में पुस्तक वितरण करीब दो महीने आगे बढ़ गया था। उससे सबक लेते हुए इस बार पुरानी किताबों को स्टॉक कर उन्हें बच्चों में बांटा गया। इसके अलावा तमाम स्कूलों के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकालकर जागरूकता फैलाई।
गौरतलब हो कि परीक्षा के समापन के बाद 30 मार्च को विद्यालयों में उत्सव का आयोजन कर परीक्षाफल वितरित किए गए थे। जबकि 31 तारीख को टीसी वितरण की प्रक्रिया निपटाई गई। एक अप्रैल से पूर्व आदेश के तहत नवीन शिक्षा सत्र शुरू हो गया। इसके साथ ही स्कूलों का समय भी बदल गया। स्कूल सुबह आठ से अपराह्न एक बजे तक खुलेंगे। शुक्रवार को बीआरसी स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बीइओ भरत कुमार वर्मा, एबीआरसी अरुण वर्मा ने बच्चों को किताबें वितरित कीं। वहीं शिक्षकों ने नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। कक्षोन्नति पाए बच्चों को नए क्लास में प्रवेश देने के साथ रजिस्टर भी मेंटेन किया गया।
उधर प्राथमिक विद्यालय मरूआ पश्चिम, उच्च प्राथमिक विद्यालय मरूआ पश्चिम, सरखना पूरब, सरखना पश्चिम में एनपीआरसी अरूण मौर्या ने किताबों का वितरण किया। बच्चों के साथ शिक्षकों ने गांवों में जागरूकता रैली निकाली। एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को स्कूल से जोड़ने हेतु अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।