ज्ञानपुर (भदोही) : जनता की सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत औराई गांव में शनिवार को जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने चौपाल लगाकर विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू भी हुए।
इस दौरान विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता खराब पाए जाने पर हेडमास्टर संतोष कुमार दास को निलंबित कर दिया जबकि खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी राजस्व विकास कार्यों की गहन निरीक्षण एवं समीक्षा की। राजस्व अभिलेखों की समीक्षा करते हुए बताया कि कुल 134 खातेदार हैं। इसमें 22 व्यक्तियों का नाम वरासत में दर्ज किया गया है। आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत 52 लाभार्थियों का चयन किया गया है। गांव में कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने का निर्देश आंगनबाड़ी वर्करों को दिया। ग्रोथ चार्ट में गड़बड़ी मिलने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि 5, 15 और 25 तारीख को पोषाहार का वितरण किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होनी चाहिए। गांव में कुल 105 लाभार्थियों को शौचालय दिया गया है। सत्यापन के दौरान सात शौचालय अपूर्ण पाए गए। इन शौचालयों को तीन दिन के अंदर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही जरूरमंदों को चिन्हित कर शौचालय आवंटित करने का निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। प्राथमिक विद्यालय औराई में शैक्षणिक गुणवत्ता खराब पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी। उन्होंने कहा कि साफ- सफाई एवं स्वच्छ वातावरण के रहन-सहन से मानव जीवन में स्वच्छ विचार और स्वस्थ रहेंगे। कहा कि शौचालय आपके मान- सम्मान से जुड़ा हुआ है। इसलिए उसका निर्माण करवाएं साथ ही उपयोग भी करें । इसके अलावा इंदिरा आवास, लोहिया आवास, मत्स्य विभाग, समाजवादी पेंशन, विकलांग, विधवा, कृषि उद्यान, सीसी रोड आदि की बारी-बारी से समीक्षा कर भौतिक सत्यापन किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर.पी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.डी.के सोनकर, जिलापूर्ति अधिकारी संजय कुमार पांडेय आदि रहे