लखनऊ : बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली, परिषदीय स्कूलों में रिजल्ट कार्ड बटते ही बच्चे छुट्टी मनाने लगे
सरोजिनीनगर। परिषदीय स्कूलों में रिजल्ट कार्ड बटते ही बच्चे छुट्टी मनाने लगे हैं। यही वजह है कि शिक्षा का नया सत्र शुरू होने के पहले ही दिन सरोजिनीनगर के अधिकतर विद्यालयों में पूरे बच्चे नहीं पहुंचे। बल्कि पिछले दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को उनकी उपस्थिति काफी कम रही।
उधर नया सत्र शुरू होने पहले दिन सरोजिनीनगर के कई स्कूलों में बच्चों द्वारा रैली निकाल कर स्कूल चलो अभियान प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने गांवो में घर-घर पहुंच कर नौनिहालों को स्कूल भेजने के लिए उनके अभिभावकों को प्रेरित किया।
मालूम हो कि इस बार शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय स्कूलों में अप्रैल से ही नए सत्र की शुरूआत करने के उद्देश्य से सभी बच्चो को 30 मार्च को ही रिपोर्ट कार्ड वितरित कर दिए गए। लेकिन नए सत्र के पहले दिन ही शुक्रवार को सरोजिनीनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरसंड में कुल 84 छात्रों में से 50 बच्चे ही उपस्थिति हुए।
इसी तरह प्राथमिक विद्यालय मक्काखेड़ा में 29 में से 12 तथा प्राथमिक विद्यालय रामदासपुर में 120 में से 65 जबकि गिन्दनखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में 33 में से 16 बच्चे ही पहले दिन स्कूल पहुंचे। उधर मक्का खेड़ा व गिन्दनखेड़ा प्राथमिक विद्यालयो में प्रधानाध्यापक विमल सरोज तथा अध्यापिका प्रीति गुप्ता के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के नारे लिखी तख्तियां लेकर बच्चों ने रैली निकाली।