बाराबंकी : डीएम ने लगाई नहामऊ विद्यालय प्रांगण में चौपाल, एबीएसए आरके ¨सह, प्रधान अध्यापक अशोक कुमार वर्मा सहित सभी अधिकारी कर्मचारी थे उपस्थित
बाराबंकी: जिलाधिकारी अजय यादव ने लोहिया ग्राम नहामऊ के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में चौपाल लगाई। चौपाल में विकास, राजस्व आदि सभी विभागों के कार्यों का सत्यापन किया।
जिलाधिकारी अजय यादव ने डीडीओ अखिलेश कुमार ¨सह के संचालन एवं बीडीओ विपिन कुमार चौधरी की व्यवस्था में हुई चौपाल में 11 पुरवों में से ग्राम देवकहा, रजपलिया आदि चार पुरवों में विद्युतीकरण कराने की मांग पर विद्युत अभियंता को जून तक कराने का निर्देश दिया। चकबंदी बंद कराने व चकबंदी चालू रहने के दो तरह के पक्षों को खुली बैठक कर गांव वालों के सामूहिक निर्णय के अनुसार जनहितकारी फैसला करके अवगत कराने को कहा। सभी ¨बदुओं पर विस्तृत जानकारी ली तथा सत्यापन किया। सीधे बुलाकर सभी की बात सुनी। अंत में उन्होंने नहामऊ के नीलम पत्नी रामशरण आदि के स्वच्छ, पुताईदार लोहिया आवासों का निरीक्षण कर अच्छे दरवाजे-पल्ले लगवाने का निर्देश दिया। लगभग सब सही मिलने पर डीएम संतुष्ट रहे। पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद के निर्देश पर सीओ दुर्गेश ¨सह ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी। जिला पूर्ति अधिकारी शोभनाथ यादव ने राशनकार्डों के संबंध में बताया। कृषि उप निदेशक एसपी ¨सह ने खाद, बीज व छूट आदि की जानकारी दी। तहसीलदार प्रेमचंद्र मौर्य, एबीएसए आरके ¨सह, प्रधान अध्यापक अशोक कुमार वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी विजय प्रताप ¨सह, अनिल कुमार ¨सह, पूर्ति निरीक्षक सुरेश ¨सह सहित सभी विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
📌 बाराबंकी : डीएम ने लगाई नहामऊ विद्यालय प्रांगण में चौपाल, एबीएसए आरके ¨सह, प्रधान अध्यापक अशोक कुमार वर्मा सहित सभी अधिकारी कर्मचारी थे उपस्थित
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/04/blog-post_500.html